भारत और नेपाल के मध्य हुए समझौते पर हस्ताक्षर

प्रश्न-3 सितंबर‚ 2021 को भारत और नेपाल के मध्य हुए समझौते में‚ नेपाल में आये भूकंप से हुए नुकसान के पुन निर्माण के लिए भारत कितने राशि आवंटित किया-
(a) $100 मिलियन
(b) $250 मिलियन
(c) $150 मिलियन
(d) $400 मिलियन
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 सितंबर‚ 2021 को भारत और नेपाल ने‚ वर्ष 2015 में नेपाल में आये भूकंप से क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न परियोजनाओं के पुनर्निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत नेपाल की 100 से अधिक परियोजनाओं का पुननिर्माण किया जाएगा।
  • भारत ने नेपाल में शिक्षा‚ सांस्कृतिक विरासत‚ स्वास्थ्य और आवास क्षेत्र के पुननिर्माण के लिए कुल $250 मिलियन का अनुदान आवंटित किया है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2015 में नेपाल में आए इस भूकंप के फलस्वरूप 9000 से अधिक लोगों की मृत्यु गई थी और 800000 से अधिक घरों और स्कूलों को नुकसान पहुंचा था।

लेखक-प्रमोद कुमार शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/india-nepal-sign-pacts-to-reconstruct-over-100-projects-damaged-by-2015-earthquake/article36271623.ece