इरोम शर्मिला द्वारा नई पार्टी बनाये जाने की घोषणा

Irom Sharmila forms political party

प्रश्न-18 अक्टूबर, 2016 को मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्त्री इरोम शर्मिला ने किस नई पार्टी के बनाये जाने की घोषणा की?
(a) पीपल्स डेमोक्रेटिक एलायंस
(b) लिबरल डेमोक्रेटिक एलायंस
(c) पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस
(d) पीपल्स जस्टिस एलायंस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 अक्टूबर, 2016 को मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्त्री इरोम शर्मिला ने नई राजनीतिक पार्टी ‘पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस’ (People’s Resurgence and Justice Alliance) के बनाये जाने की घोषणा की।
  • वह मणिपुर में सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम (AFSPA) को निरस्त करने की मांग को लेकर वर्ष 2000 से भूख हड़ताल पर थीं।
  • ज्ञातव्य है कि विगत 16 वर्षों से उपवास पर बैठी इरोम शर्मिला ने 9 अगस्त, 2016 को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में उपवास समाप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/irom-sharmila-floats-new-political-party-peoples-resurgence-and-justice-alliance/article9234887.ece
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Irom-Sharmilas-new-party-Peoples-Resurgence-Justice-Alliance/articleshow/54915182.cms