कोच्चि

Kochi gets FIFA nod to host U-17 World Cup

प्रश्न-फीफा U-17 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा?
(a) भारत
(b) आयरलैंड
(c) पाकिस्तान
(d) उज्बेकिस्तान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फीफा द्वारा एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा हरी झंडी मिलने के साथ ही भारत में फीफा U-17 फुटबॉल विश्व कप के आयोजन स्थलों में से एक कोच्चि, आयोजन स्थल के रूप में घोषित होने वाला प्रथम शहर बन गया।
  • फीफा के विशेषज्ञों, स्थानीय आयोजक समिति के सदस्यों सहित 23 सदस्यीय उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ने कोच्ची को आयोजन स्थल के रूप में मंजूरी प्रदान की (19 अक्टूबर, 2016)
  • उल्लेखनीय है कि यह प्रथम अवसर होगा जब फीफा द्वारा आयोजित किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी भारत करेगा।
  • फीफा U-17 विश्व कप 2017 सितंबर से अक्टूबर, 2017 के मध्य आयोजित किया जाना है।
  • 27 सितंबर, 2016 को फीफा U-17 फुटबॉल विश्व कप की स्थानीय आयोजक समिति (LOC) ने इन खेलों के आधिकारिक प्रतीक चिन्ह (Emblem) का अनावरण किया।
  • विश्व कप की ट्रॉफी के आकार का यह प्रतीक चिन्ह भारत की समृद्धि एवं सांस्कृतिक विविधता को दर्शाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/football/2017-u-17-world-cup/Kochi-gets-FIFA-nod-to-host-U-17-World-Cup/articleshow/54935222.cms
http://www.fifa.com/u17worldcup/news/y=2016/m=9/news=official-emblem-launched-for-fifa-u-17-world-cup-india-2017-2837035.html