इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड

प्रश्न-3 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां स्थापित इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) रायबरेली
(b) अमेठी
(c) जबलपुर
(d) जोधपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कौहर (Kauhar) में स्थापित इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया।
  • कौहर आर्डिनेन्स फैक्ट्री में अत्याधुनिक ए.के.-203 ‡लाशनिकोव एसाल्ट राइफल का निर्माण किया जाएगा।
  • अक्टूबर, 2018 में प्रधानमंत्री मोदी की रूस यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच भारत में ही इस राइफल के निर्माण हेतु समझौता हुआ था।
  • इसका निर्माण भारत और रूस संयुक्त रूप से करेंगे।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने अमेठी में 538 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189168
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=360488