इंडो-बांग्ला बॉउल म्यूजिक फेस्टिवल, 2019

Baul Festival concludes in Dhaka
प्रश्न-10-12 अक्टूबर, 2019 के मध्य इंडो-बांग्ला बॉल म्यूजिक फेस्टिवल कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) ढाका
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 10-12 अक्टूबर, 2019 के मध्य ‘इंडो-बांग्ला बॉउल म्यूजिक फेस्टिवल (Indo-Bangala Baul Music Festival), 2019 ढाका, बांग्लादेश में संपन्न हुआ।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन बाउल (Baul) संत फकीर लालोन शाह की 129वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया था।
  • यह कार्यक्रम लालोन विश्वसंघ (Lalon Biswasangha) द्वारा भारतीय उच्चायोग के सहयोग से आयोजित हुआ था।
  • बाउल, ग्रामीण बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में रहने वाले रहस्यवादी कवि होते हैं।
  • बाउल संगीत को वर्ष 2008 में यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया था।
  • बाउल्स (Bauls) एक समकालिक धार्मिक संप्रदाय और एक संगीत परंपरा दोनों का गठन करते हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/international/baul-festival-concludes-dhaka

http://www.newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=372855