इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2017

India mobile congress 2017

प्रश्न-27-29 सितंबर, 2017 के मध्य पहली मोबाइल इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2017 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27-29 सितंबर, 2017 के मध्य पहली मोबाइल, इंटरनेट और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2017 को आयोजन प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • नोडल मंत्रालय के रूप में दूरसंचार विभाग के तत्वाधान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा किया जा रहा है।
  • इस दौरान मोबाइल और दूरसंचार ऑपरेटर के उद्योग संघ और इंटरनेट कंपनियां प्रदर्शनियां आयोजित करेंगी तथा वैश्विक और भारतीय दूरसंचार मोबाइल, इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवा क्षेत्र के महत्व के बारे में चर्चा करेंगी।
  • केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अभी भारत 1.2 अरब से अधिक ग्राहक आधार और लगभग 450 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67360
http://www.bgr.in/hi/mobile/india-mobile-congress-2017-roundup-tech-news-in-hindi/
http://www.thehindu.com/news/national/india-mobile-congress-kicks-off-at-delhis-pragati-maidan/article19761426.ece
http://indiamobilecongress.com/speakers_profile

One thought on “इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2017”

Comments are closed.