प्रथम इंडिया फॉर्मा पुरस्कार-2016

India Pharma Awards given by Minister of Chemicals and Fertilizers

प्रश्न-अभी हाल में ही प्रदान किए गए पहले इंडिया फॉर्मा पुरस्कार 2016 में किस कंपनी को भारत फॉर्मा वर्ष के नवाचार पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(a) कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड
(b) एबोट इंडिया लिमिटेड
(c) फेमस फॉर्मा प्राइवेट लिमिटेड
(d) एसएमएस फॉर्मास्युटिकल लिमिटेड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जनवरी, 2016 को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने बंगलूरू में फॉर्मा उद्योग चिकित्सा इलेक्ट्रानिक्स एवं उपकरण क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी ‘इंडिया फॉर्मा 2016 एंड इंडिया मेडिकल एक्सपो 2016’ के उद्घाटन के अवसर पर प्रथम  इंडिया फॉर्मा पुरस्कारों का वितरण किया।
  • भारतीय फॉर्मा और चिकित्सीय उपकरणों के उद्योग को प्रेरित करने के लिए औषधि विभाग उत्कृष्ट कार्य करने वाले फॉर्मा उद्योग को यह पुरस्कार प्रदान किया करेगा।
  • पुरस्कार विजेता इस प्रकार हैः-समग्र भारत फॉर्मा उत्कृष्टता (Overall India Pharma Exlence) पुरस्कार कैडिला हेल्थ केयर लिमिटेड तथा भारत अग्रणी फॉर्मा (India Pharma Leader) पुरस्कार ग्लेन सलदाना, चेमर मैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेनमार्क फॉर्मास्युटिकल लि. को प्रदान किया गया।
  • भारत फॉर्मा वर्ष की कंपनी (India Pharma Company of the year) पुरस्कार ल्‍यूपिन लिमिटेड को तथा इंडिया फॉर्मा बल्‍क ड्रग कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड(Bulk Drug Company Of The Year Award) एसएमएस फॉर्मास्युटिकल लिमिडेट को प्रदान किया गया।
  • भारत फॉर्मा वर्ष का नवाचार (Indian Pharma Innovation of the year) पुरस्कार कैडिला हैल्थकेयर लिमिटेड तथा भारत फॉर्मा अनुसंधान एवं विकास उपलब्धि (Research and development achievment) पुरस्कार सन फॉर्मास्युटिकल इंडस्ट्री लिमिटेड को दिया गया।
  • भारत फॉर्मा वर्ष के कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम (Corporate Social Pesponsibility Programme of the your) का पुरस्कार एबोट इंडिया लिमिटेड तथा भारत फॉर्मा वर्ष के चिकित्सा उपकरणों की कंपनी (Medical Devices Company of the year) पुरस्कार हरसोरिया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया गया।
  • भारत फॉर्मा वर्ष की निर्यात कंपनी (Export Company of the year) पुरस्कार से केसम फॉर्मा प्राइवेट लिमिटेड तथा भारत फॉर्मा वर्ष के थोक दवा निर्यात कंपनी (Bank drug export companyof the year) पुरस्कार से एसएमएस फॉर्मास्युटिकल लिमिटेड को सम्मानित किया गया।
  • भारत फॉर्मा वर्ष के चिकित्सा उपकरण निर्यात कंपनी (Medical devices export company of the year) पुरस्कार से स्कोप मेडिकल डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड तथा सार्वजनिक क्षेत्र की वर्ष की कंपनी का फॉर्मा कंपनी (Pharma PSU Company of the year) का विशेष पुरस्कार कर्नाटक एंटी बायोटिक्स एंड फॉर्मास्युटिकल्स लिमिटेड प्रदान किया गया।
  • कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फॉर्मा फॉर्मास्युटिकल्स लिमिटेड औषधि विभाग के अन्तर्गत आने वाली एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44138
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=44161
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134291