‘इंडिया कॉरपेट एक्सपो’

प्रश्न-11-14 मार्च, 2016 के दौरान ‘इंडिया कॉरपेट एक्सपो के 31वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
(a)नागपुर
(b)नई दिल्ली
(c)वाराणसी
(d)गांधीनगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11-14 मार्च, 2016 के दौरान ‘इंडिया कॉरपेट एक्सपो’ के 31 वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित एनएसआईसी प्रदर्शनी परिसर में आयोजित किया गया।
  • 11 मार्च, 2016 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने ‘इंडिया कॉरपेट एक्सपो’ का उद्घाटन किया।
  • इस प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य भारत के दौरे पर आए विदेशी कालीन खरीददारों के बीच सांस्कृतिक विरासत एवं भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों एवं अन्य फर्श को कने वाले उत्पादों के उत्पादन में उपयोग किए जाने वाले बुनाई कौशल को बढ़ावा देना है।
  • यह एशिया में सबसे बड़े हस्तनिर्मित कॉरपेट मेलों में से एक है, जो खरीददारों को एक ही छत के नीचे सर्वोत्तम हस्तनिर्मित कालीनों, गलीचा और अन्य फर्श को कने वाले उत्पादों को प्राप्त करने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है।
  • इस प्रदर्शनी में 57 देशों के लगभग 450 कॉरपेट आयातकों ने भाग लिया।
  • भारत में शिल्प के लिहाज से महत्त्वपूर्ण माने जाने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 270 छोटे, मझोले एवं बड़े हस्तनिर्मित कालीन निर्माता और निर्यातकों ने इस प्रदर्शनी में अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46511
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=137828
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=137571
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46592