इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान का शुभारंभ

india cooling action plan

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:
(1) हाल में जारी किए गए इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से उत्सर्जन घटाने में मदद करेगा।
(2) सतत विकास लक्ष्यों से कूलिंग प्रत्यक्षतः संबंधित है।
(3) इसका प्रमुख लक्ष्य वर्ष 2037-38 तक सभी सेक्टरों में कूलिंग की मांग को 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक घटाना है।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर निम्न में कौन सा/से विकल्प सत्य है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2019 को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ.हर्षवर्द्धन द्वारा नई दिल्ली में इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान (ICAP) जारी किया गया।
  • ICAP का लक्ष्य ‘पर्यावरण एवं सामाजिक आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को सतत कूलिंग तथा गर्मी से आराम देने की व्यवस्था करना है।
  • इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष उत्सर्जन घटाने में मदद करेगा।
  • इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान (ICAP) अलग-अलग सेक्टरों में 20 वर्ष की समयावधि में कूलिंग की मांग घटाने, रेफ्रिजरेंट ट्रॉजिशन, ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने एवं बेहतर तकनीक का इस्तेमाल कर सकने हेतु सक्षम बनाने में मदद करेगा।
  • इसके प्रमुख लक्ष्यों में वर्ष 2037-38 तक सभी सेक्टरों में कूलिंग की मांग में 20-25 प्रतिशत तक की कटौती करना शामिल है।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा।
  • ध्यातव्य है कि कूलिंग मानव स्वास्थ्य तथा उत्पादकता से भी प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1568328

https://timesofindia.indiatimes.com/india/rising-cooling-demand-makes-govt-mull-minimum-indoor-temperature-settings-for-commercial-buildings/articleshow/68328277.cms