इंडिया-आसियान, इनोटेक सम्मेलन, 2018

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हाल ही में इंडिया-आसियान इनोटेक सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
(ii) इस सम्मेलन में भारत सहित सभी आसियान देशों ने प्रतिभाग किया।
सत्य कथन है/हैं-

(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) न तो (i), न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29-30 नवंबर, 2018 के मध्य नई दिल्ली के द ललित होटल में इंडिया-आसियान इनोटेक सम्मेलन, 2018 संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन में भारत सहित सभी आसियान देशों यथा ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
  • सम्मेलन में एक विशेष सत्र भारत और आसियान देशों के विज्ञान और तकनीक विभाग के सचिवों, सलाहकारों और उद्योग मंत्रियों के लिए रखा गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत और आसियान क्षेत्र में नवाचार आधारित विकास को बढ़ावा देना है।

[धीरेंद्र त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक…
http://www.iasinnotechsummit.com/
http://www.iasinnotechsummit.com/brochure.pdf