इंडियन सुपर लीग, 2016

INDIAN SUPER LEAGUE - 2016

प्रश्न -हाल ही में संपन्न हुई इंडियन सुपर लीग, 2016 का खिताब किस टीम ने जीता?
(a) चेन्नईयिन एफसी
(b) एटलेटिको डि कोलकाता
(c) केरला ब्लास्टर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • इंडियन सुपर लीग (ISL) का तीसरा संस्करण भारत के विभिन्न शहरों में संपन्न। (1 अक्टूबर से 18 दिसंबर, 2016)
  • प्रायोजक – हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड
  • इस दौरान 8 टीमों के मध्य कुल 61 मैच खेले गए जिनमें कुल 145 गोल हुए।
  • टूर्नामेंट का फाइनल मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि में संपन्न। (18 दिसंबर, 2016)
  • विजेता – एटलेटिको डि कोलकाता (पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से) (कोच- जोस फ्रांसिस्को मोलिना)
  • उपविजेता – केरला ब्लास्टर्स (कोच- स्टीव कोप्पेल)
  • एटलेटिको डि कोलकाता का यह दूसरा इंडियन सुपर लीग (इससे पूर्व वर्ष 2014 में) का खिताब है।
  • फाइनल मैच के हीरो ऑफ द मैच का पुरस्कार – हेन्रिक सेरेनो फोंसेका (एटलेटिको डि कोलकाता)
  • स्विफ्ट गोल्डन बूट अवॉर्ड – मार्सेलो लीते परेरा (दिल्ली डायनेमोज एफसी, 15 मैचों में सर्वाधिक 10 गोल)
  • गोल्डन ग्लोव अवॉर्ड – अमरिंदर सिंह (मुंबई सिटी एफसी)
  • टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का हीरो ऑफ द लीग अवॉर्ड – फ्लोरेंट मलूडा (दिल्ली डायनेमोज एफसी)
  • लीग के उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार – जैरी लॉरिनजुएला (चेन्नईयिन एफसी)
  • विनिंग पास ऑफ द लीग अवॉर्ड – समीह्ग डौटि (एटलेटिको डि कोलकाता)
  • अमूल फिटेस्ट प्लेयर ऑफ द लीग अवॉर्ड – बोर्जा फर्नांडेज (एटलेटिको डि कोलकाता)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड – चेन्नईयिन एफसीन्

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.indiansuperleague.com/isl-2016/schedules-fixtures
http://www.indiansuperleague.com/news/5470-raja-scores-winning-penalty-to-make-atk-two-time-champions
http://www.indiansuperleague.com/news/5481-coppell-apologises-to-kerala-fans-after-defeat-to-atk-in-final
https://en.wikipedia.org/wiki/2016_Indian_Super_League_season