इंडियन आर्मी

Army to set up R&D cell at IIT-Gandhinagar

प्रश्न-हाल ही में इंडियन आर्मी ने निम्नलिखित में से किस संस्थान में शोध एवं विकास प्रकोष्ठ (R & D Cell) स्थापित करने से संबंधित समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है?
(a) आईआईटी, कानपुर
(b) आईआईटी, मुंबई
(c) आईआईटी, खड़गपुर
(d) आईआईटी, गांधीनगर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 दिसंबर, 2016 को भारतीय सेना (Indian Army) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर में शोध एवं विकास प्रकोष्ठ (R & D Cell) स्थापित करने से संबंधित समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।
  • यह प्रकोष्ठ संस्थान के अध्यापकों (Faculty) और शोधार्थियों के साथ मिलकर इंडियन आर्मी की तकनीकी समस्याओं की पहचान करने के अतिरिक्त संभावित समाधान भी प्रस्तुत करेगा।
  • इस समझाता ज्ञापन पर भारतीय सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने और संस्थान की तरफ से इसके निदेशक सुधीर जैन ने हस्ताक्षर किए।
  • उल्लेखनीय है कि 01 जनवरी 2017 से जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने भारत के 26वें सेनाध्यक्ष बने। उन्होंने जनरल दलबीर सिंह सुहाग का स्थान लिया।

संबंधित लिंक
http://www.freepressjournal.in/india/indian-army-signs-mou-with-iit-gandhinagar-to-set-up-rd-cell/993596
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/indian-army-to-set-up-rd-cell-at-iitgandhinagar/article9446282.ece
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/indian-army-partners-with-iit-gandhinagar-for-critical-technology-requirements/articleshow/56202380.cms