इंटरसेप्टर नाव सी-437

प्रश्न-हाल ही में इंटरसेप्टर नाव सी-437 किसके बेड़े में शामिल हुआ?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय तटरक्षक बल
(c) भारतीय थल सेना
(d) सीमा सुरक्षा बल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मार्च, 2018 को ‘इंटरसेप्टर नाव (Boot) सी-437’ भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में शामिल हुआ।
  • यह नाव 27.80 मीटर लंबी है और यह 45 समुद्री मील की अधिकतम गति प्राप्त कर सकती है।
  • यह उन्नत नेविगेशन और संचार गियर से लैस है।
  • यह निगरानी, खोज और बचाव अभियान के साथ-साथ समुद्र में किसी संकट में नौकाओं की सहायता करने के लिए विविध भूमिकाओं को निभाने में सक्षम है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/coast-guard-gets-new-interceptor-to-up-security/articleshow/63349201.cms
https://www.patrika.com/miscellenous-india/indian-coast-guard-ship-c-437-commissioned-at-porbandar-based-2507609/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/coast-guard-commissions-interceptor-boat-at-guj-s-porbandar-118031700689_1.html