अमीनहा गुरिब-फकीम

प्रश्न-हाल ही में अमीनहा गुरिब-फकीम ने किस देश के राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया?
(a) म्यांमार
(b) मॉरीशस
(c) मलेशिया
(d) थाइलैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 मार्च, 2018 को मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीनहा गुरिब फकीम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • उन्होंने एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए उनके खिलाफ आरोपों के कारण इस्तीफा दिया।
  • वह वर्ष 2015 में मॉरीशस की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं।

संबंधित लिंक
https://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/mauritius-president-ameenah-gurib-fakim-resigns-after-being-caught-in-financial-scandal/articleshow/63348682.cms
https://www.ndtv.com/world-news/mauritius-president-ameenah-gurib-fakim-resigns-over-credit-card-scandal-1825173
http://www.bbc.com/news/world-africa-43443266