इंटरनेशनल विजन जीरो कांफ्रेंस

International Vision Zero Conference on Occupational Safety and Health

प्रश्न-15-17 मार्च, 2017 के मध्य व्यावसायिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर ‘इंटरनेशनल विजन जीरो कांफ्रेंस’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) चंडीगढ़
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15-17 मार्च, 2017 के मध्य व्यावसायिक सुरक्षा तथा स्वास्थ्य पर ‘इंटरनेशनल विजन जीरो कांफ्रेंस’ का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बंडारू दत्तात्रेय ने इस क्रांफ्रेंस का उद्धाटन किया।
  • इसका आयोजन कारखाना सलाह सेवा और श्रम संस्थान महानिदेशालय,भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय और जर्मनी के जर्मन सोशल एक्सीडेंट इंश्योरेंश (DGUV) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ-विनिर्माण, निर्माण एवं खनन (ISSA-MCM) के सहयोग से किया जा रहा है।
  • यह कांफ्रेंस ज्ञान, अभ्यास तथा अनुभव का आदान-प्रदान करने का कार्य करेगा एवं सुरक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
  • इस कांफ्रेंस में लगभग 1200 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिसमें विनिर्माण, खनन तथा निर्माण क्षेत्र से संबंधित और स्वास्थ्य पेशेवर शामिल हैं।
  • इस दौरान ओएसएच-आईएनओएसएच एक्सपो 2017 पर भी एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
  • जिसमें निजी सुरक्षा उपकरण (PPE) व्यावसायिक स्वास्थ्य संवर्धन, उच्च जोखिम प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण तकनीकी का प्रदर्शन एक ही छत के नीचे किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59974
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59960
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159260
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159190
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159150