इंटरनेट की दिग्गज कंपनियों पर फ्रांस ने जीएएफए कर लगाया

GAFA tax – France’s new digital tax on tech giants
प्रश्न-हाल ही में फ्रांस द्वारा डिजिटल दिग्गज कंपनियों पर लगाए गए जीएएफए कर के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा तथ्य सही हैं?
(a) फ्रांस जीएएफए टैक्स पारित करने वाला विश्व का पहला देश बना।
(b) इसके तहत फ्रांस में सेवा प्रदाता बड़ी कंपनियों गूगल, एप्पल, फेसबुक अमेजन (जीएएफए) पर इनके कुल वार्षिक राजस्व पर 3% कर लगेगा।
(c) यह कानून उन सभी कंपनियों पर लागू होगा जो दुनिया भर में वार्षिक रूप से 750 मिलियन यूरो से अधिक की कमाई करती हैं।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 11 जुलाई, 2019 को फ्रांस की संसद में जीएएफए/गूगल, एप्पल, फेसबुक अमेजन कर या डिजिटल टैक्स पारित किया गया।
  • प्रस्तावित कानून के अंतर्गत फ्रांस से 25 मिलियन यूरो से अधिक एवं वैश्विक रूप से 750 मिलियन यूरो से अधिक राजस्व अर्जित करने वाली डिजिटल कंपनियों से 3% राजस्व कर वसूला जाएगा।
  • फ्रांस डिजिटल कंपनियों पर टैक्स लगाने वाला प्रथम देश है।
  • ये सेवाएं डिजिटल बिक्री, डिजिटल विज्ञापन, वेबसाइटों और निजी डाटा के पुनर्विक्रय से संबंधित हैं।
  • यह कर कराधान अंतराल को कम करेगा।
  • 11 जुलाई को उच्च सदन सीनेट ने इसे पारित किया।
  • अमेरिका ने फ्रांस के इस कदम पर आपत्ति जताई।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/world/2019/jul/11/france-us-tax-big-digital-companies-donald-trump-amazon-facebook

https://www.euronews.com/2019/03/06/france-unveils-plans-for-its-gafa-tax-a-new-taxation-on-digital-companies

https://www.financialexpress.com/industry/apple-google-under-scrutiny-what-is-gafa-tax-frances-new-digital-tax-on-tech-giants/1417229/