इंजेक्शन सुरक्षा कार्यक्रम

Punjab first state to introduce injection safety programme

प्रश्न-विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से इंजेक्शन सुरक्षा कार्यक्रम (Injection Safety Programme) शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2017 को पंजाब सरकार ने फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक (FIND- Foundation for Innovative New Diagnostics) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • समझौते के तहत फाइंड पंजाब स्वास्थ्य विभाग को त्वरित परीक्षण किट मुहैया कराएगा।
  • इससे एचआईवी रोगियों, नशा पीड़ितों और अन्य बीमारियों से पीड़ितों की हैपेटाइटिस की बीमारी के साथ संबंधित स्क्रीनिंग की जाएगी।
  • यह समझौता विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28 जुलाई) के अवसर पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा की उपस्थिति में हुआ।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इंजेक्शन सुरक्षा कार्यक्रम (Injection safety Programme) के लिए कार्य योजना जारी की है।
  • पंजाब देश का पहला राज्य है जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से इंजेक्शन सुरक्षा कार्यक्रम लागू किया गया है।
  • फाइंड चार जीन एक्सपर्ट मशीनें मुहैया कराएगा जो संगरूर, भटिंडा, तरनतारन और होशियारपुर में स्थापित की जाएगी।
  • इन केंद्रों पर गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों का मेडिकल टेस्ट निःशुल्क होगा।
  • शेष जिलों को गंभीर बीमारियों की जांच हेतु इन केंद्रों से जोड़ा जाएगा।
  • इन मशीनों के संचालन हेतु फाइंड कर्मचारियों को निधि मुहैया कराएगा।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ians/punjab-first-state-to-implement-injection-safety-programme-117072801299_1.html
http://www.yespunjab.com/punjab/news/item/130920-punjab-first-state-to-implement-injection-safety-programme
http://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/punjab-becomes-first-state-to-introduce-injection-safety-programme/articleshow/59815260.cms
http://www.searo.who.int/india/mediacentre/events/2017/Injection_Safety/en/