आशा भोसले

प्रश्न-हाल ही में किस मशहूर भारतीय पार्श्व गायिका को 11वें दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) लता मंगेशकर
(b) आशा भोसले
(c) अनुराधा पौडवाल
(d) अलका याज्ञनिक
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 10 से 17 दिसंबर, 2014 को 11वें दुबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (DIFF) के दौरान भारत की मशहूर पार्श्व गायिका आशा भोसले को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • आशा भोसले को भारतीय सिनेमा में उनके दशकों के योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इनके साथ ही मिस्र के अभिनेता नूर अल शेरिफ (Nour El-Sherif) को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • उल्लेखनीय है की आशा भोसले ने 20 से अधिक भारतीय एवं विदेशी भाषाओं में 850 से अधिक फिल्मों में 12,000 से अधिक गीत गाए हैं।
  • इन्हें वर्ष 1987 में नाइटींगल ऑफ एशिया अवार्ड तथा वर्ष 2000 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://diff.ae/en/news/17/150990/legendary_playback_singer_asha_bhosle_to_receive_diff_lifetime_achievement.html
http://www.deccanchronicle.com/141212/entertainment-bollywood/article/asha-bhosle-receives-lifetime-achievement-award-diff