आवास एवं शहरी विकास संबंधी 6वां एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन

6th Asia Pacific Ministerial Conference on Housing and Urban Development (APMCHUD)

प्रश्न-14-16 दिसंबर, 2016 के दौरान एशिया प्रशांत आवास और शहरी विकास पर 6 वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (APMCHUD) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-16 दिसंबर, 2016 के दौरान ‘आवास एवं शहरी विकास संबंधी 6 वें एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ (6th Asia Pacific Ministerial Conference on Housing and Urban Development: APMCHUD) का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Emerging Urban Forms-Policy Responses and Governance Structure in the Context of the New Urban Agenda” है।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य एशिया और प्रशांत क्षेत्र में शहरीकरण और आवास की चुनौतियों का सामना करना है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘आवास एवं शहरी विकास संबंधी प्रथम एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन’ (Ist APMCHUD) 13-16 दिसंबर 2006 को नई दिल्ली में हुई थी।
  • ज्ञातव्य है कि 5th APMCHUD का आयोजन 3-5 नवंबर 2014 के मध्य सियोल, दक्षिण कोरिया में हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://apmchud-newdelhi.com/
http://www.apmchud.com/PDF/6thASia_Pacific_Vigyan_bhawan.pdf