आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऑटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल

Artificial intelligence based automatic Kovid-19 diagnostic tool

प्रश्न- 26 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऑटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल लांच किया। यह टूल किसके नेतृत्व में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलकर विकसित किया गया है?
(a) प्रो. आर.पी. सैनी
(b) प्रो. आर.एन. साहनी
(c) प्रो. एम. के. दत्ता
(d) प्रो. एन.पी. सिंह
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • 26 मई 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ट ऑटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल लांच किया।
  • इस टूल से एक्स-रे चेस्ट इमेजेज की कोविड-19 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड प्री-स्क्रीनिंग की जाती है जिससे मरीज में संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।
  • प्रो. एम. के. दत्ता के नेतृत्व में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलकर विकसित किया गया है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5ecd3fe5-8c60-4c6d-b03a-0c260af72573.pdf