विश्व थायराइड दिवस

World Thyroid Day 2020

प्रश्न-‘विश्व थायराइड दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 24 मई
(b) 20 मई
(c) 25 मई
(d) 26 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 मई, 2020 को संपूर्ण विश्व में विश्व थायराइड दिवस (World Thyroid Day) मनाया गया।
  • उद्देश्य- थायराइड रोगों के प्रसार के बारे में तथा इसके नए उपचारों के बारे में जागरूकता फैलाना।
  • यह दिवस पहली बार वर्ष 2008 में अमेरिकन थायराइड एसोसिएशन (ATA) और यूरोपियन थायराइड एसोसिएशन (ETA) द्वारा मनाया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि थायराइड ग्रंथि सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथियों में से एक हैं।
  • यह गर्दन में स्थित तितली के आकार की ग्रंथि है।
  • यह स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके द्वारा उत्पादित हार्मोन शरीर के महत्वपूर्ण कार्यों को प्रभावित करता है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thyroid.org/patient-thyroid-information/world-thyroid-day/