आरबीआई की पहली सीएफओ

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) ने किसको अपना पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया?
(a) सुधा बालाकृष्णन
(b) अरूंधति भट्टाचार्या
(c) रेनू बालाकृष्णन
(d) किरण मजूमदार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) ने सुधा बालाकृष्णन को अपना पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया।
  • गत वर्ष मई माह में सृजित इस पद पर नियुक्त होने वाली यह पहली अधिकारी हैं।
  • इनका कार्यस्तर रिजर्व बैंक की कार्यकारी निदेशक के समतुल्य होगा।
  • उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
  • पेशे से चार्टर्ड अकाउटेंट बालाकृष्णन इससे पूर्व नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लि. (एनएसडीएल) की उपाध्य़क्ष थीं।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/business/banking-and-finance/sudha-balakrishnan-appointed-first-cfo-of-rbi-5196281/
https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3353