आरबीआई और बैंक ऑफ गुयाना के मध्य समझौता

RBI signs MoU with the Bank of Guyana

प्रश्न-भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को की गयी थी?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1925
(b) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1931
(c) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934
(d) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1935
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 अप्रैल, 2017 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के विनिमय’ पर बैंक ऑफ गुयाना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।
  • इस समझौता ज्ञापन पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित आर. पटेल और बैंक ऑफ गुयाना के गवर्नर डॉ. गोबिन्द एन. गंगा ने हस्ताक्षर किए।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई थी।
  • रिजर्व बैंक का प्रारंभ में केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थापित किया गया था।
  • वर्ष 1937 में रिजर्व बैंक का कार्यालय स्थायी रूप से मुंबई स्थानांतरित किया गया।
  • वर्ष 1949 में इस बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ।

संबंधित लिंक
https://www.rbi.org.in/scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=40223
http://newsroom.gy/2017/04/20/central-bank-signs-mou-with-reserve-bank-of-india-for-supervisory-exchange-of-information/
http://www.aninews.in/newsdetail-Mw/MzEwMTk3/rbi-bank-of-guyana-sign-mou-for-supervisory-exchange-of-information.html