आरआईएनएल-विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के नए सीएमडी

प्रश्न-22 सितंबर, 2018 को किसने राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के नए अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक (CMD) के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) वी.के. शाही
(b) प्रदोश कुमार
(c) पी.के. श्रीवास्तव
(d) दिनेश कुमार चंद्रा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 सितंबर, 2018 को प्रदोश (Pradosh) कुमार राठ ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (RINL) विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के (CMD) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इससे पूर्व वह कंपनी में ही निदेशक (संचालन) के पद पर कार्यरत थे।
  • वर्तमान में वह कोलकाता स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल (IIM) के अध्यक्ष भी हैं।
  • विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की निगमित पहचान राष्ट्रीय इस्पात निगम लि., इस्पात मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न सार्वजनिक उद्यम है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी।
  • यह देश के समुद्र तट पर अवस्थित पहला इस्पात संयंत्र है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
https://web.vizagsteel.com/rinlnews/details.php?newsid=367