आयुष्मान मध्य प्रदेश ‘निरामयम्’ योजना

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ मध्य प्रदेश योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना को आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ मध्य प्रदेश योजना के नाम से शुरू किया गया है।
(b) योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की कैशलेस सुविधा प्राप्त होगी।
(c)  इस योजना से प्रदेश में लगभग 1.30 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।
(d) कार्यक्रम में 51 जिला अस्पतालों की ई-हॉस्पिटल वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2018 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान मध्य प्रदेश ‘निरामयम्’ योजना का शुभारंभ किया।
  • ज्ञातव्य है कि आयुष्मान भारत योजना को इस राज्य में आयुष्मान भारत-निरामयम मध्य प्रदेश-योजना के नाम से शुरू किया गया है।
  • योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा प्राप्त होगी।
  • इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सामाजिक आर्थिक जनगणना में चिह्नित लोगों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना से प्रदेश में लगभग 1.30 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।
  • कार्यक्रम में प्रदेश 51 जिला अस्पतालों की ई-हॉस्पिटल वेबसाइट का शुभारंभ किया गया।
  • चिह्नित किए गए लगभग 250 निजी, शासकीय अधिमान्य अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में उपचार की सुविधा मिलेगी।
  • पात्र वंचित श्रेणी के परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कवच हेतु बीमा प्रीमियम का भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा।
  • चिकित्सालयों में मरीजों की सहायता हेतु आयुष्मान मित्र की नियुक्ति और कियोस्क की भी स्थापना की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180923N3&LocID=1