वैशाली नरेंद्र सालावकर

प्रश्न-वैशाली नरेंद्र सालावकर किस खेल से संबंधित हैं?
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) शतरंज
(d) स्नूकर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2018 से बटुमी, जार्जिया में विश्व शतरंज ओलम्पियाड आयोजित किया गया।
  • इस ओलम्पियाड में दृष्टिहीन शतरंज खिलाड़ी वैशाली नरेंद्र सालावकर अंतरराष्ट्रीय ब्रेल शतरंज एसोसिएशन (आईबीसीए) टीम का हिस्सा बनने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
  • आईबीसीए जो फिडे (वर्ल्ड शतरंज फेडरेशन) से संबद्ध है, शतरंज ओलम्पियाड में भागीदारी हेतु अपनी टीम भेजता है।
  • 45 वर्षीय वैशाली महाराष्ट्र से हैं, जो विगत 20-25 वर्ष से शतरंज खेल रही हैं।
  • वैशाली आठ बार राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकी हैं जिनके 1357 अंक की एलो (Elo) रेटिंग है।
  • अंतरराष्ट्रीय शतरंज समिति की बधिर (आईसीसीडी) टीम के हिस्से के रूप में अन्य भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी मलिका हांडा इस ओलम्पियाड में भाग ले रही हैं।
  • विश्व शतरंज ओलम्पियाड में कुल 7 भारतीय महिला खिलाड़ियों ने लिया भाग ले रही हैं।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/chess/vaishali-will-be-indias-first-blind-chess-player-at-world-chess-olympiad/articleshow/65912064.cms