आयुष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का जम्मू में शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में जम्मू और कश्मीर में आयुष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की गई। इस योजनान्तर्गत राज्य में कितने लोग लाभान्वित होंगे?
(a) 20 लाख से अधिक
(b) 25 लाख से अधिक
(c) 30 लाख से अधिक
(d) 31 लाख से अधिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2018 को जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई)’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजनांतर्गत राज्य में 31 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
  • इस योजना के तहत देश के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में गरीब और कमजोर परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • 23 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची, झारखंड में ‘आयुष्मान भारत’ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ का शुभारंभ किया था।
  • 50 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को लक्षित करने वाला यह विश्व का सबसे बड़ा सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है।
  • इस योजनांतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि हाल ही में ग्रामीण आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और एक वर्ष में शिशु मृत्यु दर में उच्च कमी लाने के कारण जम्मू एवं कश्मीर को पहला पुरस्कार प्रदान किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.greaterkashmir.com/news/jammu/governor-launches-ayushman-bharat-scheme-in-jk/304793.html