आयुध निर्माणी बोर्ड के नए महानिदेशक एवं अध्यक्ष

chairman of Ordnance Factory Board

प्रश्न-1 जनवरी, 2019 को किसने आयुध निर्माणी बोर्ड के नए महानिदेशक एवं अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) जी.जी. सिंह
(b) सौरभ कुमार
(c) पी.के. श्रीवास्तव
(d) राजेश चौबे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2019 को सौरभ कुमार ने आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) के नए महानिदेशक एवं अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होंने पी.के. श्रीवास्तव का स्थान लिया।
  • भारतीय आयुध निर्माणियां सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ा औद्योगिक ढांचा है, जो रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत कार्य करती है।
  • आयुध निर्माणी बोर्ड का मुख्यालय कोलकाता में है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://ofbindia.gov.in/index.php?lang=en&wh=board

http://www.uniindia.com/saurabh-kumar-takes-charge-of-dgof-and-chairman-ordnance-factory-board/east/news/1454699.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/saurabh-kumar-takes-over-as-chairman-of-ordnance-factory-board-119010100535_1.html