आयकर विभाग द्वारा कर दाताओं के आंकड़े जारी

Only 1.7% Indians paid income tax in AY 2015-16

प्रश्न-हाल ही में जारी आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार निर्धारित वर्ष 2015-16 में कितने प्रतिशत भारतीयों ने आयकर का भुगतान किया?
(a) 1.7 प्रतिशत
(b) 1.8 प्रतिशत
(c) 1.9 प्रतिशत
(d) 2.0 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2017 में आयकर विभाग ने निर्धारित वर्ष 2015-16 में करदाताओं के आंकड़े जारी किए।
  • इसके अनुसार निर्धारित वर्ष 2015-16 में केवल 1.7 प्रतिशत भारतीयों ने आयकर का भुगतान किया।
  • विभाग के अनुसार निर्धारित वर्ष 2015-16 (वित्त वर्ष 2014-15 की आय पर ) में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या बढ़कर 4.07 करोड़ हो गई है जो इससे पूर्व वर्ष में 3.65 करोड़ थी। लेकिन वास्तव में कर का भुगतान केवल 2.06 करोड़ लोगों ने ही किया। जबकि अन्य ने अपनी आय कर निर्धारण सीमा से कम होने का हवाला दिया।
  • केवल दो करोड़ भारतीयों ने निर्धारित वर्ष 2015-16 में आयकर का भुगतान किया।
  • निर्धारित वर्ष 2014-15 में 1.91 करोड़ लोगों ने कर का भुगतान किया था जबकि रिटर्न भरने वालों की संख्या 3.65 करोड़ थी।
  • निर्धारित वर्ष 2015-16 में व्यक्तिगत आयकर भुगतान राशि कम होकर 1.88 लाख करोड़ रुपए रह गई जो 2014-15 में 1.91 लाख करोड़ रुपए थी।
  • जारी आंकड़ों के अनुसार देश के तीन प्रतिशत से कुछ अधिक लोगों ने ही रिटर्न फाइल किये।
  • इसमें से 2.01 करोड़ ने शून्य आयकर का भुगतान किया वहीं 9,690 ने एक करोड़ रुपए से अधिक कर का भुगतान किया।
  • व्यक्तिगत रूप से केवल एक व्यक्ति ने 100 करोड़ रुपए से अधिक (238 करोड़ रुपए) कर का भुगतान किया।
  • कुल 2.80 करोड़ रुपए कर देने वालों में से 19,931 करोड़ रुपए की प्राप्ति उन लोगों से हुई जिन्होंने 5.5 लाख रुपए से लेकर 9.5 लाख रुपए के बीच कर भुगतान किया।
  • आंकड़ों के अनुसार 1.84 करोड़ रिटर्न के तहत 1.5 लाख रुपए या औसतन 24,000 रुपए का कर भुगतान किया गया।
  • निर्धारित वर्ष 2015-16 में कर रिटर्न दाखिल करने वाले कुल 4.07 करोड़ लोगों में से 82 लाख ने शून्य कर अथवा 2.5 लाख रुपए पर कर का भुगतान किया।
  • निर्धारित वर्ष 2015-16 में कर रिटर्न दाखिल करने वाले कुल 4.07 करोड़ लोगों में से 82 लाख ने शून्य कर अथवा 2.5 लाख रुपए से कम की आय दिखाई है।
  • आंकड़ों के अनुसार निर्धारित वर्ष 2015-16 में व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की कुल आय 21.27 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है जो कि इससे पिछले साल 18.41 लाख करोड़ रुपए रही।
  • वर्ष के दौरान सबसे ज्यादा 1.33 करोड़ आयकर रिटर्न 2.5 लाख से 3.5 लाख रुपए वार्षिक के आय वर्ग में थी।
  • कुल मिलाकर व्यक्तिगत आयकर रिटर्न सहित निर्धारित वर्ष 2015-16 में 4.35 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल की गई और इनमें कुल 33.62 लाख करोड़ रुपए आय की घोषणा की गई।
  • जबकि पिछले वर्ष (निर्धारित वर्ष 2014-15) 3.91 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए और 26.93 करोड़ की आय घोषित की गई।
  • कंपनियों ने इस दौरान 7.19 लाख रिटर्न दाखिल किए जिनमें कुल 10.71 लाख करोड़ रुपए की आय घोषित की गई।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/only-1-7-indians-paid-income-tax-in-ay-2015-16-official-data-117122500442_1.html
http://www.businesstoday.in/current/economy-politics/percentage-of-indians-who-paid-income-tax-in-2015-2016-data/story/266751.html
http://www.thehindu.com/sport/cricket/new-rules-for-south-africas-4-day-test-with-zimbabwe/article22272413.ece