डॉर्नियर-228 विमान को कॉमर्शियल उड़ान की स्वीकृति

Commercial flight nod for made-in-India plane

प्रश्न-हाल ही में भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने किस विमान को कॉमर्शियल उड़ान की स्वीकृति दी?
(a) डॉर्नियर-328
(b) डॉर्नियर-27
(c) डॉर्नियर-228
(d) डॉर्नियर-28
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2017 को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भारत में निर्मित ‘डॉर्नियर-228’ विमान को कॉमर्शियल उड़ान हेतु स्वीकृति की घोषणा की।
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित डॉर्नियर-228 को रीजनल रूट्स पर सिविलियन फाइट्स के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है।
  • अब तक सिर्फ सुरक्षा बल ही 19 सीटों के एयरक्राफ्ट का प्रयोग करते थे। लेकिन अब यह शीघ्र ही ‘मेड इन इंडिया कॉमर्शियल फ्लाइट्स’ का गौरव हासिल कर लेगा।
  • 19 सीटों वाला डॉर्नियर 228 संपूर्ण बहुमुखी बहुउद्देशीय हल्का परिवहन विमान (हाइली वर्सटाइल मल्टी-परपस लाइट ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट) है।
  • इस नॉन-प्रेसराइज्ड विमान की अधिकतम क्रूज स्पीड 428 कि.मी. प्रतिघंटा है।
  • अधिकतम गति से यह 700 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। यह रात में भी उड़ान भरने में सक्षम है।
  • एचएएल की भावी योजना नेपाल और श्रीलंका में इसके निर्यात की है।
  • एचएएल का कानपुर स्थित ‘ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट डिवीजन’ इस की मेंटेनेंस, रिपेयरिंग और ओवरहॉलिंग करता है।
  • विमानन उद्योग में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए इसे (नागरिक उड्डयन की अनुमति को) बड़ा कदम माना जा रहा है।
  • इससे ‘उड़ान’ योजना को गति मिलने की उम्मीद है।
  • वर्तमान में एयरलाइन कंपनियों को अमेरिका और यूरोपीय देशों से विमान का आयात करना पड़ता है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/all-mcdonalds-east-india-outlets-shut-on-supply-crunch-vikram-bakshi/articleshow/62244289.cms