आपात स्थिति की तैयारी हेतु स्वास्थ्य निधि बनाएंगे दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश

South-East Asian nations to set up fund to prepare for health

प्रश्न-अभी हाल में किस देश द्वारा दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्रीय समिति के 10 अन्य सदस्य देशों के साथ एक स्वास्थ्य निधि बनाने का निर्णय किया गया है?
(a) भारत
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2016 को भारत द्वारा कोलम्बो में विश्व स्वास्थ संगठन (डब्लूएचओ) की क्षेत्रीय समिति के 69वें सत्र की बैठक में दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्रीय समिति 10 अन्य सदस्य देशों के साथ एक स्वास्थ्य निधि बनाने का निर्णय किया गया।
  • जिसका उद्देश्य क्षेत्र में स्वास्थ्य आपात स्थिति हेतु तैयारी करना है।
  • इसी बैठक के दौरान इन देशों द्वारा क्षेत्र में शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और स्वास्थ्य कार्य बल का विस्तार करने हेतु एक प्रस्ताव पारित किया गया।
  • इस नई वित्त पोषण धारा से दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश बुनियादी ढांचे एवं मानव संसाधन में निवेश कर सकेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों में भूकम्प, चक्रवात और बाढ़ के कारण दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में स्वास्थ्य आपात स्थिति उत्पन्न हुई है। जिससे इस क्षेत्र को कई उभरते रोगों से खतरा उत्पन्न हुआ है।
  • इन बीमारियों में सार्स (SARS), मर्स कोरोना वायरस (MERS-Cov), इन्फ्लूएंजा और जीका वायरस शामिल है।
  • दक्षिण-पूर्व क्षेत्रीय स्वास्थ्य आपात कोष के तहत एक संयुक्त निधि बनाने से देशों ऐसी स्थिति में बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में स्वास्थ सेवा प्रदाताओं की संख्या का घनत्व 10 हजार व्यक्तियों पर 12.5 प्रतिशत है, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के 10 हजार व्यक्तियों पर 44.5 प्रतिशत की न्यूनतम सिफारिश की तुलना में बहुत कम है।
  • 11 दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश-भारत, बांग्लादेश, भूटान, उत्तर कोरिया, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाइलैंड और तिमोर-लेस्ते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.searo.who.int/mediacentre/releases/2016/1638/en/
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=54892#.V9k87lt97IU
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/south-east-asian-nations-to-set-up-fund-to-prepare-for-health-116090900902_1.html