ओडिशा सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों हेतु पेंशन की घोषणा

Odisha government announces monthly pension for construction workers

प्रश्न-अभी हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा भुवनेश्वर में निर्माण श्रमिकों के लिए नई पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत कितनी आयु के श्रमिकों को प्रतिमाह 500 रुपये पेंशन प्रदान की जायेगी?
(a) 50 वर्ष से अधिक
(b) 60 वर्ष से अधिक
(c) 70 वर्ष से अधिक
(d) 80 वर्ष से अधिक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2016 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा भुवनेश्वर में निर्माण श्रमिकों के लिए नई पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया।
  • इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु से अधिक के निर्माण श्रमिकों को प्रतिमाह 300 रुपये पेंशन प्रदान की जाएगी तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों को 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।
  • इस पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु श्रमिकों को ओडिशा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में कम से कम पांच वर्ष से पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • इस योजना के अंतर्गत विधवा और विकलांग निर्माण श्रमिक भी लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
  • इस योजना का लक्ष्य पंजीकृत लगभग 25 निर्माण श्रमिकों को चरणबद्ध ढंग से इस योजना में सम्मिलित करना है।
  • ओडिशा में संचालित निर्माण श्रमिक पक्का घर योजना के तहत गृह निर्माण के लिए 1,000 कामगारों के गृह निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ करने का आदेश इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिया।
  • इस योजना के तहत कामगारों के गृह निर्माण के लिये 1.3 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।
  • उल्लेखनीय है कि ओडिशा सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों हेतु मातृत्व लाभ की राशि 8,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये और गंभीर रूप से बीमार श्रमिकों के उपचार हेतु राशि बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.telegraphindia.com/1160910/jsp/odisha/story_107329.jsp#.V9lfk1t97IU
http://odishasuntimes.com/2016/09/09/odisha-cm-launches-pension-scheme-construciton-workers/