आतंकवाद से मुकाबले पर भारत-चीन संयुक्त कार्य समूह की 8वीं बैठक, 2019

The 8th India-China Joint Working Group Meeting on Counter-terrorism

प्रश्न-29-30 जनवरी, 2019 के मध्य आतंकवाद से मुकाबले पर भारत-चीन संयुक्त कार्य समूह की 8वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) बीजिंग
(d) शंघाई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29-30 जनवरी, 2019 के मध्य आतंकवाद से मुकाबले पर भारत-चीन संयुक्त कार्य समूह की 8वीं बैठक बीजिंग (चीन) में आयोजित की गई।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में काउंटर टेररिज्म के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी ने किया।
  • जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के विदेश सुरक्षा मामलों के विभाग के महानिदेशक लियू शोबिन ने किया।
  • बैठक में दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी स्थिति, द्विपक्षीय और बहुपक्षीय स्तर पर सहयोग सहित आपसी चिंताओं के क्षेत्रों पर विचारों का मूल्यांकन और आदान-प्रदान किया।
  • इस संयुक्त कार्य समूह की अगली बैठक भारत में आयोजित की जाएगी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30960/The_8th_IndiaChina_Joint_Working_Group_Meeting_on_Counterterrorism