आठ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी

प्रश्न-हाल ही में कौन-सी कंपनी 8 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी?
(a) लार्सन एंड टूब्रो
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.
(c) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(d) टी.सी.एस.
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2018 को मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited), 8 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (Market capitalisation) को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई।
  • इस वर्ष कुल मिलाकर शेयर में 37.85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजी में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टाटा संस के टी.सी.एस. से आगे निकलते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
  • 23 अगस्त, 2018 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.86 प्रतिशत या 23.20 अंक की वृद्धि के साथ 1269 रुपये पर बंद हुआ, जिससे कंपनी की बाजार पूंजी 8,04,691 करोड़ रुपये हो गई।
  • उल्लेखनीय है कि आर.आई.एल. में अंबानी की हिस्सेदारी 47.35 प्रतिशत है।

[कालीशंकर तिवारी ]

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/reliance-industries-becomes-first-indian-company-to-hit-m-cap-of-rs-8-lakh-crore/articleshow/65514063.cms
https://www.businesstoday.in/markets/stocks/reliance-industries-ril-first-indian-company-to-cross-rs-8-lakh-crore-market-cap/story/281569.html