आजीविका मेला

Aajeevika Mela

प्रश्न-किस मंत्रालय द्वारा 14-23 अप्रैल, 2017 तक प्रगति मैदान नई दिल्ली में आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(c) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(d) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-23 अप्रैल, 2017 तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस मेले का आयोजनकर्ता ग्रामीण विकास मंत्रालय है।
  • इस आयोजन का उद्देश्य स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बजार मुहैया कराना है।
  • इस मेले में सभी राज्यों के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के लगभग 500 स्टॉल लगाए गए हैं।
  • मेले का आयोजन दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत) के तहत किया जा रहा है।
  • दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत अब तक लगभग 3 करोड़ 63 लाख परिवारों को 31 लाख स्व-सहायता समूहों से जोड़ा गया है।
  • यह कार्यक्रम देश के 29 राज्यों एवं 5 केंद्रशासित प्रदेशों के 520 जिलों में संचालित है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161044
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/career-fair-will-run-from-april-23-to-14/articleshow/57656994.cms
http://www.uniindia.com/10-day-aajeevika-mela-to-promote-exhibition-and-sale-of-products-produced-by-shgs-begins/india/news/842114.html
http://www.business-standard.com/article/news-ians/exhibition-on-products-produced-by-self-help-groups-begins-117041401121_1.html