आईसीसी का 124वां सदस्य

प्रश्न-4 मार्च, 2019 को कौन-सा देश अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का 124वां सदस्य बना?
(a) मंगोलिया
(b) मलेशिया
(c) नाइजर
(d) साइप्रस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 मार्च, 2019 को मलेशिया अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का सदस्य बना।
  • वह अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का 124वां सदस्य है।
  • रोम संविधि के तहत अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की स्थापना की गई थी।
  • इस न्यायालय का मुख्यालय-हेग (नीदरलैंड) में स्थित है।
  • उल्लेखनीय है कि रोम संविधि को वर्ष 1998 में स्वीकार किया गया और यह संविधि वर्ष 2002 में लागू हुई।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.coalitionfortheicc.org/news/20190305/malaysia-accedes-rome-statute-becoming-124th-member-international-criminal-court

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/malaysia-joins-icc-in-boost-for-beleaguered-court-119030500257_1.html