आईसीजीएस शौर्य भारतीय तटरक्षक बल में शामिल

shaurya

प्रश्न-12 अगस्त, 2017 को अपतटीय गश्ती पोत आईसीजीएस ‘शौर्य’ को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया। इसका निर्माण किया गया-
(a) कोचीन शिपयार्ड लि. द्वारा
(b) गोवा शिपयार्ड लि. द्वारा
(c) गॉर्डनरीच शिपयार्ड लि. द्वारा
(d) एल एंड टी लि. द्वारा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2017 को केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में स्वदेश निर्मित अपतटीय गश्ती पोत (OPVs) आईसीजीएस ‘शौर्य’ (ICGS SHAURYA) को वॉस्को, गोवा में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल (Commissioned) किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि आईसीजीएस (Indian Coast Guard Ship) ‘शौर्य’ गोवा शिपयार्ड द्वारा डिजाइन एवं निर्मित किए जा रहे 6 अपतटीय गश्ती पोतों में से पांचवा है।
  • इस पोत की लंबाई 105 मीटर है।
  • इसकी विस्थापन क्षमता 2500 टन है।
  • 9100 किलोवॉट के डीजल इंजन द्वारा चालित यह पोत 23 नॉट की गति प्राप्त करने में सक्षम है (अपने परीक्षण के दौरान शौर्य ने 26 नॉट से भी अधिक की गति प्राप्त की)।
  • यह अत्याधुनिक नेविगेशन एवं संचार उपकरण से युक्त है।
  • इस पोत में मुख्य हथियारों में एक 30 एमएम गन एवं दो 12.7 एमएम गन संबद्ध अग्नि नियंत्रण प्रणाली शामिल हैं।
  • यह पोत खोज एवं बचाव अभियान, प्रदूषण नियंत्रण और बाह्य अग्निशमन में सक्षम है।
  • इस अपतटीय पोत को समुद्र की निगरानी और संचार की समुद्री लाइनों की निगरानी के लिए तैनात किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://goashipyard.co.in/gallery/news-and-events/honble-petroleum-minister-dedicates-icgs-shaurya/
http://indiatoday.intoday.in/story/goa-coast-guard-ship-shaurya/1/1024924.html