विश्व की सर्वाधिक अभिनव कंपनियों की सूची-2017

The World's Most Innovative Companies 2017

प्रश्न-हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की सर्वाधिक अभिनव कंपनियों की सूची में भारत की कितनी कंपनियों को शामिल किया गया है?
(a) 4
(b) 3
(c) 6
(d) 5
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2017 को फोर्ब्स द्वारा 7वीं वार्षिक ‘विश्व की सर्वाधिक अभिनव कंपनियों की सूची’ (The World’s Most Innovative Companies)-2017 जारी की गई।
  • इस सूची में विश्व की 100 अभिनव कंपनियों को शामिल किया गया।
  • सूची में शामिल विश्व की 5 शीर्ष अभिनव कंपनियां क्रमशः हैं- (1) सेल्सफोर्स डॉट काम (अमेरिका), (2) टेस्ला (अमेरिका), (3) अमेजन डॉट काम (अमेरिका), (4) शंघाई रास ब्लड प्रोडक्ट (चीन) तथा (5) नेट-फ्लिक्स (अमेरिका)।
  • इस सूची में भारत की तीन कंपनियों यथा हिंदुस्तान यूनीलीवर, एशियन पेंट्स तथा भारती एयरटेल को शामिल किया गया।
  • जिसमें से हिंदुस्तान यूनीलीवर तथा एशियन पेंट्स शीर्ष 10 अभिनव कंपनियों में क्रमशः 7वें व 8वें स्थान पर। जबकि भारती एयरटेल 78वें स्थान पर रहीं।
  • गौरतलब है कि मध्य एशिया (Central Asia) क्षेत्र में केवल भारत की ही ये तीन कंपनियां इस सूची में शामिल रहीं।
  • इस सूची में ऐसे फर्म शामिल किए जाते हैं, जिनके बारे में निवेशकों को लगता है कि वे अगले बड़े नवाचार के साथ आने की संभावना रखते हैं।
  • इस सूची में एशिया (जिसमें चीन, भारत, इंडोनेशिया एवं दक्षिण कोरिया शामिल है) की 6 कंपनियां शीर्ष 20 अभिनव कंपनियों में शामिल रहीं।

संबंधित लिंक
https://www.forbes.com/innovative-companies/list/
https://www.forbes.com/sites/innovatorsdna/2017/08/08/how-we-rank-the-most-innovative-companies-2017/#66a8f3505c46
https://www.forbes.com/sites/naazneenkarmali/2017/08/09/the-worlds-most-innovative-companies-2017-hindustan-unilever-subdivides-the-subcontinent/#336904342d7a