आईयूएनएस का लिविंग लीजेंड अवॉर्ड

Mahtab Bamji to get living legend award

प्रश्न-आईयूएनएस द्वारा लिविंग लीजेंड अवार्ड किस क्षेत्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है?
(a) अंतरिक्ष विज्ञान
(b) चिकित्सा विज्ञान
(c) पोषण विज्ञान
(d) भौतिक विज्ञान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 सितंबर, 2017 को प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक महताब बामजी को ‘अंतरराष्ट्रीय पोषाहार विज्ञान संघ’ (IUNS) ने लिविंग लीजेंड अवॉर्ड प्रदान करने की घोषणा की।
  • इन्हें यह पुरस्कार ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में 18 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय पोषाहार विज्ञान संघ के 21वें अंतरराष्ट्रीय पोषण कांग्रेस में प्रदान किया जाएगा।
  • यह पुरस्कार 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के उन वैज्ञानिकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने वैश्विक, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर अनुसंधान, शिक्षण, सेवा एवं व्यावसायिक गतिविधियों द्वारा पोषण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया है।
  • उल्लेखनीय है कि महताब बामजी (82 वर्षीय) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (हैदराबाद) की निदेशक-स्तर की पूर्व वैज्ञानिक हैं।
  • वे इस समय बामजी डांगोरिया चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ जुड़ी हुई हैं।
  • राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (NIH) की बामजी मानद वैज्ञानिक हैं। एनआईएच में लंबे कार्यकाल के दौरान इन्होंने कुपोषण को कम करने और पोषण की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न राष्ट्रीय परियोजनाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/mahtab-bamji-to-get-living-legend-award/article9872203.ece
http://parsi-times.com/2017/09/living-legend-award-mahtab-bamji-iuns/