आईडेक्स-डीआईओ द्वारा 300वां अनुबंध

प्रश्न – 1 दिसंबर‚ 2023 को आईडेक्स-डीआईओ ने उन्नत गैलियम नाइट्राइड सेमीकंडक्टर के डिजाइन और विकास के विशिष्ट क्षेत्र में रक्षा के क्षेत्र में नवाचार हेतु किसके साथ 300 वें अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है?
(a) मेसर्स एग्निट सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड
(b) मेसर्स ब्लग्र्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड
(c) मेसर्स एसपीईएल सेमीकंडक्टर्स लिमिटेड
(d) एएसएम टेव्नâोलॉजीज लिमिटेड
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • आईडेक्स फ्रेमवर्क वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रक्षा क्षेत्र में सह-निर्माण और सह-विकास का एक मंच प्रदान करने‚ स्टार्ट-अप को शामिल करने और देश में रक्षा और एयरोस्पेस स्थापित करने के उद्देश्य से लांच किया गया था।
  • आईडेक्स‚ रक्षा उत्पादन विभाग के तहत स्थापित रक्षा नवाचार संगठन द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • आईडेक्स को वर्ष 2021 में इनोवेशन श्रेणी में सार्वजनिक नीति के लिए प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1981593