आईएसए और आईईए में समझौता

प्रश्न-आईएसए का पूरा नाम है-
(a) इंटरनेशनल सोलर एलायंस
(b) इंटरनेशनल सीक्रेट एलायंस
(c) इंडियन सोलर एजेंसी
(d) इंटरनेशनल सोलर एजेंसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 मार्च, 2018 को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के बीच नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयेाग बढ़ाने हेतु एक संयुक्त साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इसके अलावा आईएसए ने अफ्रीकी विकास बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी), एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी), हरित जलवायु कोष (जीसीएफ) और नव विकास बैंक (एनडीबी) के साथ भी वित्तीय साझेदारी पर हस्ताक्षर किए।
  • इन समझोतों का लक्ष्य नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • इससे पूर्व आईएसए ने विश्वबैंक, यूरोपीय निवेश बैंक और यूरोपीय पुनर्निमाण एवं विकास बैंक के साथ तीन समझौते किए।
  • इन समझौतों पर हस्ताक्षर वित्त मंत्री अरुण जेटली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर.के. सिंह की उपस्थिति में किया गया।
  • अंतरराष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी के साथ भी समझौता हुआ।

संबंधित लिंक
http://www.uniindia.com/news/business-economy/isa-working-for-deployment-of-over-1000-gw-of-solar-energy-mobilising-above-1000-bn/1163449.html