आईएफएससी में घरेलू ऋणदाताओं से अनुमत वित्तीय संस्थाओं को दबावग्रस्त ऋण के हस्तांतरण के लिए एक कार्यक्रम बनाने हेतु समिति

IFSCA sets up committee for creating a Framework for transfer of stressed loans from domestic lenders to permitted financial institutions in IFSC

प्रश्न-17 दिसंबर‚ 2021 को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण ने आईएफएससी में घरेलू ऋणदाताओं से अनुमत वित्तीय संस्थाओं को दबावग्रस्त ऋण के हस्तांतरण के लिए एक कार्यक्रम बनाने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की?
(a) उषा किरण
(b) जी. पद्मनाभन
(c) रजनीश कुमार
(d) शक्तिकांत दास
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर‚ 2021 को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा के प्राधिकरण (IFSCA) ने आईएफएससी में घरेलू ऋणदाताओं से अनुमत वित्तीय संस्थाओं को दबावग्रस्त ऋण के हस्तांतरण के लिए एक कार्यक्रम बनाने हेतु समिति गठित की।
  • आरबीआई के पूर्व कार्यकारी निदेशक जी. पद्मनाभन इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।
  • जिसमें लॉ फर्म के प्रतिनिधि और बैंकिंग तथा कानूनी मुद्दों में विशेषज्ञता रखने वाले अन्य बाजार सहभागियों को शािमल किया जाएगा।
  • यह समिति अपनी पहली बैठक की तारीख से एक माह के भीतर IFSCA के अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1782671