आईएनएस विराट

INS Viraat decommissioned after 30 years of service to Indian Navy

प्रश्न-हाल ही में सेवानिवृत्त हुए भारतीय युद्धपोत आईएनएस विराट को रॉयल ब्रिटिश नेवी में किस नाम से जाना जाता था?
(a) आईएनएस शिप्रा
(b) आईएनएस कलावरी
(c) आईएनएस एडीज
(d) एसएमसी हर्मीज
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 06 मार्च 2017 को भारत के सबसे पुराने विमान-वाहक युद्धपोत आईएनएस विराट को सेवानिवृत्त कर दिया गया।
  • इस सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन नेवल डॉकयार्ड (Naval Dockyard) मुंबई में किया गया।
  • इस अवसर पर एडमिरल सुनील लांबा, मुख्य अतिथि और आईएनएस विराट के कमीशनिंग कमांडिंग ऑफीसर वाइस एडमिरल विनोद पस्रिचा सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
  • युद्धपोत आईएनएस विराट का नाम, सर्वाधिक लंबी सेवा देने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
  • इस युद्धपोत को 18 नवंबर 1959 को ब्रिटिश रॉयल नेवी में एचएमएस हर्मीज (HMS Hermes) नाम से शामिल किया गया था।
  • ब्रिटिश नेवी में 27 वर्ष की सेवा के दौरान इसने वर्ष 1974 में ऑपरेशन मर्सी (Opperation Mercy) और वर्ष 1982 के फॉकलैंड युद्ध में भाग लिया।
  • वर्ष 1985 में इसे ब्रिटिश रॉयल नेवी से सेवानिवृत्त कर दिया गया था।
  • 24 अप्रैल 1986 को भारतीय संसद ने इसे 63 मिलियन पौंड स्टर्लिंग में खरीदने का निर्णय किया।
  • 12 मई 1987 को भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त पीसी अलेक्जेंडर द्वारा, एचएमएस हर्मीज (HMS Hermes) को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया।
  • भारतीय नौसेना के हिस्से के रूप में आईएनएस विराट का पहला मिशन वर्ष 1989 में ‘ऑपरेशन ज्युपिटर’ (Operation Jupiter) था।
  • वर्ष 1986 में भारत-श्रीलंका समझौता टूटने के बाद श्रीलंका में शांति-स्थापना के प्रयास हेतु भारत द्वारा ऑपरेशन ज्युपिटर प्रारंभ किया गया था।
  • भारतीय नौसेना में रहते हुए इस युद्धपोत ने 2252 दिन समुद्र में बिताए और इस दौरान इसने 588287 नॉटिकल मील (1094215 कि.मी.) की दूरी तय की।
  • ऑपरेशन जुपिटर के बाद वर्ष 1990 में इसे गढ़वाल राइफल्स और भारतीय सेना के स्काउट्स से संबद्ध कर दिया गया।
  • इस युद्धपोत से सी हैरियर (व्हाइट-टाइगर्स हवाई जहाज), हार्पून (प्रति पनडुब्बी हेलीकॉप्टर), कमांडो कैरियर हेलीकाप्टर, चेतक, उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर ध्रुव और रूस के कोमोव-31 लड़ाकू विमान का संचालन किया गया।
  • भारतीय नौसेना में 30 वर्षों की अपनी सेवा के दौरान इसने कई अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त सैन्य अभ्यास-मालाबार (अमेरिका) वरुणा (फ्रांस), नसीम-अल-बहार (ओमान) में हिस्सा लिया।
  • इसने भारतीय नौसेना के वार्षिक युद्ध-अभ्यास ट्रॉपेक्स (TROPEX) के सभी संस्करणों में हिस्सा लिया।
  • आईएनएस विराट की अंतिम परिचालन तैनाती विशाखापत्तनम में अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा (International Fleet Review) 2016 के दौरान हुई थी।
  • इस युद्धपोत को ‘ग्रांड ओल्ड लेडी’ (Grand old Lady) और ‘मां’ (Mother) उपनामों से भी पुकारा जाता है।
  • इसका आदर्श वाक्य ‘जलमेव यस्य, बलमेव तस्य’ (जो सागर पर राज करता है वह शक्तिशाली होता है)।

संबंधित लिंक
http://www.firstpost.com/india/decommissioning-of-ins-viraat-is-a-temporary-setback-to-indias-naval-power-projection-3319590.html
https://news.usni.org/2017/03/06/worlds-oldest-aircraft-carrier-ins-viraat-decommissions
http://pib.nic.in/newsite/printrelease.aspx?relid=151118