आईएनएस त्रिकंद तुर्की के इस्तांबुल की यात्रा पर

INS Trikand Turkey in Istanbul on

प्रश्न-आईएनएस त्रिकंद निम्नलिखित में से किस देश द्वारा निर्मित किया गया हैः-
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) ब्रिटेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अक्टूबर, 2015 को, भारतीय नौसेना के विदेशी तैनाती के एक भाग के रूप में, आईएनएस त्रिकंद तीन दिनों की यात्रा पर तुर्की के इस्तांबुल पहुंचा।
  • तुर्की की यात्रा पर गये इस युद्धपोत की कमान भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान के हाथ में है।
  • कप्तान विजय कालिया की कमान में तुर्की की यात्रा पर गये आईएनएस त्रिकंद को भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक युद्धपोतों की श्रेणी में रखा गया है।
  • भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े की मारक क्षमता में नये आयाम जोड़ने वाला बहुमुखी परासयुक्त हथियारों तथा सेंसरों से युक्त यह युद्धपोत तीनों आयामों हवा, पानी और थल क्षेत्र से संबंधित खतरों से निपटने में सक्षम है।
  • अपने प्रवास के दौरान यह युद्धपोत तुर्की नौसेना के साथ व्यापक रूप में सम्बद्ध होगा।
  • भारतीय नौसैनिक युद्धपोत, अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती से निपटने तथा मित्र देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं मित्रता सेतु निर्माण हेतु नियमित रूप से तैनात किये जाते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=128420
http://indiannavy.nic.in/hi/node/1821