आईएनएस तिलांचांग भारतीय नौसेना में शामिल

INS Tillanchang Commissioned at Karwar

प्रश्न-9 मार्च, 2017 को ‘आईएनएस तिलांचांग को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। इसका निर्माण किसके द्वारा किया गया?
(a) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लि.
(b) कोचीन शिपयार्ड लि.
(c) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि.
(d) हिंदुस्तान शिपयार्ड लि.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 मार्च, 2017 को ‘आईएनएस तिलांचांग’ (INS Tillanchang) को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
  • इसे पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा द्वारा करवार कर्नाटक में एक समारोह में शामिल किया गया।
  • इसका निर्माण कोलकाता स्थित ‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE Ltd.) द्वारा किया गया है।
  • ‘आईएनएस तिलांचांग’ चार फालोऑन वॉटर जेट फास्ट अटैक क्रॉफ्ट (Fallow on WJFAC) श्रेणी के क्रम में तीसरा जहाज है।
  • इस श्रेणी का पहला जहाज ‘आईएनएस तारमुगली’ 23 मई, 2016 को तथा दूसरा जहाज ‘आईएनएस तिहायु’ 19 अक्टूबर, 2016 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था।
  • यह 50 मीटर लंबा है और तीन वॉटर जेट प्रपल्शन सिस्टम से ऊर्जा शक्ति प्राप्त करता है जिससे यह 35 नॉट्स की रफ्तार से चल सकता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159013
https://defenceaviationpost.com/ins-tillanchang-commissioned-karwar/
http://www.ptinews.com/news/8487698_Navy-inducts-INS-Tillanchang
http://www.uniindia.com/ins-tillanchang-commissioned-into-the-indian-navy/states/news/805080.html