आईआरसीटीसी द्वारा हवाई यात्रा हेतु मुफ्त बीमा

प्रश्न-आईआरसीटीसी (IRCTC) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें-

  1. हाल ही में आईआरसीटीसी ने हवाई यात्रियों को मुक्त बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
  2. इस उद्देश्य हेतु IRCTC ‘भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस’ के साथ टाई-अप किया है।
    सही विकल्प का चयन करें-

    (a) केवल-1
    (b) केवल-2
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 न ही 2
    उत्तर-(c)
    संबंधित तथ्य
  • जनवरी, 2019 में आईआरसीटीसी (IRCTC-Indian Railway Catering and Tourism Corporation) द्वारा हवाई यात्रियों हेतु मुफ्त बीमा प्रदान करने के संबंध में निर्णय लिया गया है।
  • इस प्रकार आईआरसीटीसी के माध्यम से हवाई यात्रा के लिए टिकट लेने पर 50 लाख रुपये का मुफ्त ट्रैवल बीमा प्रदान किया जाएगा।
  • इस बीमा सहायता में भारतीय एक्सा जनरल इश्योरेंस कंपनी एक भागीदार संस्था है।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.financialexpress.com/infrastructure/airlines-aviation/booking-flight-tickets-irctc-offers-free-air-travel-insurance-worth-rs-50-lakh-via-irctc-air-details-here/1438796/