आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड का अधिग्रहण

CCI okays 16.94% acquisition of IRB Infra Developers by Bricklayers Investment

प्रश्न-21 दिसंबर‚ 2021 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ब्रिकलेयर्स इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड की कितनी इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण करने को मंजूरी प्रदान की है?
(a) 49 प्रतिशत
(b) 25.15 प्रतिशत
(c) 18.20 प्रतिशत
(d) 16.94 प्रतिशत
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर‚ 2021 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ब्रिकलेयर्स इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड (जीआईसी निवेशक/अधिग्रहणकर्ता) को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (आईआरबी/लक्षित कंपनी) की 16.94 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की।
  • प्रस्तावित संयोजन जीआईसी इन्वेस्टर के प्रस्तावित अधिग्रहण से संबंधित है।
  • जिसके तहत लक्षित कंपनी की खुले बाजार में पूरी तरह उपलब्ध तथा साझा स्टॉक की सभी शेयर पूंजी का 16.94 प्रतिशत तक हिस्से को अधिग्रहण किया जाना है।
  • यह निजी तौर पर प्राथमिकता के आधार पर दिए जाने वाले नए शेयरों की खरीद के माध्यम से किया जाएगा।
  • प्रस्तावित संयोजन अधिग्रहण की प्रकृति के आधार पर किया जाएगा‚ जो प्रतिस्पर्धा अधिनियम‚ 2002 की धारा 5 (ए) के दायरे में आता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/latest/corporate/story/cci-okays-1694-acquisition-of-irb-infra-developers-by-bricklayers-investment-316332-2021-12-21
https://www.thehindubusinessline.com/companies/cci-approves-bricklayers-acquisition-of-upto-1694-stake-in-irb-infrastructure/article38004198.ece