आईआईपी के त्वरित अनुमान

Index of Industrial Production (IIP)

प्रश्न-हाल ही में जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के त्वरित अनुमानों के अनुसार नवंबर 2017 में औद्योगिक उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई?
(a)  8.4 प्रतिशत
(b) 8.2 प्रतिशत
(c)  8.0 प्रतिशत
(d) 8.4 प्रतिशत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2018 को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और उपयोग आधारित सूचकांक के त्वरित अनुमान नवंबर, 2017 के लिए जारी किए गए।
  • इसके अनुसार विनिर्माण और पूंजीगत वस्तु क्षेत्र की वृद्धि दर के शानदार प्रदर्शन के दम पर नवंबर, 2017 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि पर 17 महीने के उच्चतम स्तर 8.4 प्रतिशत पर पहुंच गई।
  • जबकि नवंबर, 2016 में यह 5.1 प्रतिशत थी।
  • दवा, चिकित्सकीय रसायन और वनस्पति उत्पादों के विनिर्माण में सर्वाधिक 39.5 प्रतिशत की वृद्धि रही।
  • इसके बाद कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और ऑप्टिकल उत्पादों के विनिर्माण में 29.1 प्रतिशत और अन्य परिवहन कल-पुर्जों के विनिर्माण में 22.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
  • पूंजीगत वस्तुओं में नवंबर, 2016 के 5.3 प्रतिशत की तुलना में नवंबर 2017 में 9.4 प्रतिशत की तेजी रही।
  • गैर टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र की वृद्धि दर इस दौरान 3.3 प्रतिशत से बढ़कर 23.1 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
  • हालांकि आलोच्य माह के दौरान खनन क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि 8.1 प्रतिशत से कम होकर 1.1 प्रतिशत पर आ गई।
  • विद्युत उत्पादन वृद्धि भी 9.5 प्रतिशत से कम होकर 3.9 प्रतिशत पर आ गई।
  • इस दौरान 23 में से 15 उद्योग समूहों में सलाना आधार पर उत्पादन ऊंचा रहा।
  • खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर के 4.88 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर दिसंबर में 5.21 प्रतिशत रही।
  • महंगाई दर 17 महीनों के उच्चतम स्तर पर है।
  • खाद्य पदार्थों-अंडा, सब्जियों और फलों की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है।
  • खाद्य पदार्थों की महंगाई 4.42 प्रतिशत से बढ़कर 4.46 प्रतिशत हो गई है।
  • ध्यातव्य है कि सरकार ने आरबीआई को महंगाई दर को 4 प्रतिशत तक बनाए रखने का जिम्मा दिया है।

संबंधित लिंक
http://www.mospi.gov.in/sites/default/files/press_release/iip_PR_12jan18.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175582