भारत चीन प्रायोजित एआईआईबी का शीर्ष उधारकर्ता बना

India a top borrower from China-sponsored AIIB in 2017

प्रश्न-हाल ही में चीन स्थित ‘एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक’ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत ने उससे वर्ष 2017 में कितने अरब डॉलर का ऋण प्राप्त किया?
(a)  1.5 अरब डॉलर
(b) 2.0 अरब डॉलर
(c)  2.5 अरब डॉलर
(d) 3.0 अरब डॉलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 जनवरी, 2018 को ‘एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक’ (एआईआईबी) द्वारा 2017 में शीर्ष उधारकर्ताओं की घोषणा की गई।
  • भारत इस संदर्भ में शीर्षस्थ है।
  • भारत के तीन अरब डॉलर से अधिक के ऋण प्रस्ताव भी प्रस्तावित हैं।
  • भारत के बाद इंडोनेशिया एआईआईबी का दूसरा शीर्षस्थ ऋण प्राप्तकर्ता देश है।
  • इंडोनेशिया ने वर्ष 2017 के दौरान एआईआईबी से 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्राप्त किया।
  • एआईआईबी के पास भारत के 3.5 अरब डॉलर के ऋण-प्रस्ताव मंजूरी हेतु विचाराधीन हैं।
  • इन ऋण-प्रस्तावों से मुंबई मेट्रो, आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती का विकास एवं पश्चिम बंगाल में सिंचाई संजाल की परियोजनाएं संपादित होंगी।
  • ध्यातव्य है कि भारत एआईआईबी बैंक में दूसरा सबसे बड़ा शेयर धारक है जिसकी बैंक में 100 अरब अमेरिकी डॉलर की अधिकृत पूंजी है।
  • चीन 26.06 प्रतिशत वोटिंग शेयर के साथ बैंक का सबसे बड़ा शेयर धारक है।
  • भारत 7.5 प्रतिशत वोटिंग शेयर के साथ दूसरे, रूस (5.93 प्रतिशत) तीसरे एवं जर्मनी (4.5 प्रतिशत) चौथे स्थान पर है।
  • ध्यातव्य है कि एआईआईबी कई देशों का पसंदीदा कर्जदाता है।
  • यह दीर्घकालिक पुनर्भुगतान (Repayment) हेतु लगभग एक से डेढ़ प्रतिशत की दर पर कर्ज प्रदान करता है जिसमें पांच साल की अनुग्रह अवधि निहित होती है।
  • भारत की आर्थिक पहचान और अच्छी तरह से तैयार परियोजना रिपोर्टों के कारण एआईआईबी का रुख भारतीय परियोजनाओं के प्रति सकारात्मक रहा है।
  • एआईआईबी की अगली वार्षिक बैठक जून, 2018 में मुंबई में आयोजित होनी है।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/india-a-top-borrower-from-china-sponsored-aiib-in-2017/articleshow/62461954.cms
https://www.indiatoday.in/pti-feed/story/aiib-rules-out-doklam-impasse-hitting-its-prospects-1020864-2017-08-24