कलाकारों के सहायतार्थ ओडिशा सरकार की योजना

Mukhyamantri Kalakar Sahayata Yojana

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा कलाकारों के सहायतार्थ कौन-सी योजना की घोषणा की गई?
(a)  मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना (एमएमकेएसजे)
(b) कलाकार निधि
(c)  रंगमंच सहायता कोष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2018 को ओडिशा सरकार द्वारा कलाकारों के हितार्थ एक नई योजना की घोषणा की गई।
  • यह योजना ओडिशा की कला और संस्कृति को लोकप्रिय बनाने और उसके प्रसार में संलग्न कलाकारों के लिए है।
  • योजना राज्य भर के 50,000 कलाकारों को 1200 रुपये की सहायता प्रदान करेगी।
  • वर्तमान में केवल 4000 कलाकारों को प्रतिमाह 1,000 रुपये की सहायता की जा रही है।
  • राज्य सरकार ने कलाकार सहायता प्राप्त करने के लिए पात्रता के आयु मानदंडों को भी लचीला बनाया है।
  • जिसके तहत योजना हेतु पुरुष लाभार्थी 60 वर्ष की आयु की बजाय अब 50 वर्ष की आयु में ही पात्र हो जाएगा।
  • महिला कलाकार के लिए आयु मानदंड को 50 वर्ष से 40 वर्ष कर दिया गया है।
  • योजना का कार्यान्वयन जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.governmentschemesindia.in/mukhyamantri-kalakar-sahayata-yojana-odisha/
http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2018/jan/15/odisha-announces-mukhya-mantri-kalakar-sahayata-yojana-an-assistance-scheme-for-artists-1754772.html